पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाकर स्वागत किया

कोरोना महामारी से बचाव के लिए मंगलवार को कोतवाल सचिन मलिक के नेतृत्व में स्थानीय सैदपुर रोड बाजार में जब पुलिसकर्मी गश्त कर रहे थे, तभी अनेक लोगों ने बाहर निकलकर उन पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। स्वागत करने वालों में नवदीप सामजिक विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन वर्मा,राजकुमार वमा, राजा दयाल, सोनू प्रजापति, भगवानदास वर्मा, सोनू प्रजापति, सपना प्रजापति, गुरुवचन प्रजापति, राहुल प्रजापति, राहुल दयानंद, सुनील आदि शामिल रहे।