मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर यमुनापुरम निवासी भाजपा नेता भीष्म सिसौदिया के पिता यशवीर सिसौदिया ने सांसद डा. भोला ङ्क्षसह को एक लाख रूपये का डीडी पीएम केयर फंड में जमा करने को सौंपा। वहीं, यमुनापुरम निवासी प्रीति गुप्ता पत्नी जगदीश प्रसाद गुप्ता ने ४५,९९९ रूपये का चेक पीएम केयर फंड में दिया है। शीतलगंज निवासी संजीव जैन पुत्र कैलाश जैन ने एक लाख रूपये का चेक पीएम केयर फंड में दिया है। वहीं, कनोडिया सीमेंट की ओर से महाप्र्रबंधक विक्रम अग्रवाल ने डीएम को दो लाख एक हजार रूपये का चेक सौंपा है। इस अवसर पर आशीष मिश्रा, अंकित बंसल, मनोज केडिया उपस्थित रहे। वहीं, कोरोना वायरस से पीडि़तों की मदद के लिए जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के शिक्षक-कर्मचारियों ने भी एक-एक दिन का वेतन दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरके तिवारी और प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल ने बताया कि शिक्षक-कर्मचारियों के इस वेतन की राशि ५५.९२ लाख से अधिक बनती है, जिसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवा दिया है।
राहत कोष में सहयोग करने का सिलसिला जारी