सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर किया सम्मानित

वसुंधरा सेक्टर-4ए स्थित मनोकामना सोसायटी के निवासियों ने अपनी सोसायटी में जुटे सफाई कमचारियों, गार्ड व सुपरवाइजर को लगातार अपनी सेवा देने के लिए उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। स्थानीय रेजिडेंट्स ने अपनी-अपनी बालकनी में खड़े होकर तालियां भी बजाई। मनोकामना सोसायटी के सचिव मनोज भारद्वाज ने बताया कि सम्मान के साथ ही सोसायटी के आरडब्ल्यूए की ओर से सभी कर्मचारियों को एक-एक हजार रुपये की नकद सहयोग राशि भी दिए। मनोज भारद्वाज ने बताया कि पूर्व में इन लोगों को राशन किट भी दिए गए थे, ताकि परिवार पालन में इन लोगों को कोई परेशानी न आए। इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, कामेश शुक्ला, सुखवीर वसिष्ठ, सहदेव, विनय सिंह मौजूद रहे और सभी ने सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल रखते हुए अलग-अलग से ही सफाई कर्मचारियों का